बॉलीवुडमनोरंजन

Bollywood News : मनोज वाजपेयी दिल अब भी उनके गांव में

गांववालों की समस्या को अपनी लड़ाई बताया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का दिल आज भी उनके गांव बेलवा और उसकी मिट्टी से गहराई से जुड़ा है। सिनेमा की दुनिया में चमकने के बाद भी उन्होंने अपनी जड़ों से नाता नहीं तोड़ा है। यही वजह है कि जब उनका गांव बाढ़ और कटाव से त्रस्त है, तो उन्होंने इसे केवल गांववालों की समस्या नहीं, बल्कि “अपनी भी लड़ाई” बताया है।

पांच दिन के दौरे पर जब मनोज बाजपेयी बिहार में अपने गांव पहुंचे, तो उनका मकसद सिर्फ बचपन की यादों को ताजा करना नहीं था, बल्कि गांव की समस्याओं का समाधान कराना भी उनका मकसद था। मनोज वाजपेयी जब गम्हरिया टोला में ग्रामीणों से मिले तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या बताई।

हर साल पहाड़ी नदियों की बाढ़ से उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है, खेत बह जाते हैं, घर उजड़ जाते हैं और जान-माल का नुकसान होता है। एक बुजुर्ग की आंखों से बहते आंसू देखकर मनोज की आंखें भी भर आईं। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ मेरे गांव की नहीं, मेरी भी लड़ाई है, यह मिट्टी मुझे पहचान देने वाली है, अब वक्त आ गया है इसका कर्ज चुकाने का।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button