Chhattisgarh Naxalites : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया है।इस हमले में 8 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए है। बताया जा रहा है नक्सलियों ने आईई़डी ब्लास्ट किया है विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया। विस्फोट इतना भयंकर था की वाहन के टुकड़े हो गए।Chhattisgarh Naxalites
सेना का चल रहा था एंटी -नक्सली ऑपरेशन
नक्सलियों ने हमला सुरक्षाबलों पर जब किया जब सेना का एंटी -नक्सली ऑपरेशन चल रहा था। बताया जा रहा है, सुरक्षाबलों की टीम अपना एंटी – नक्सली ऑपरेशन करके लौट रही थी उसी दौरान नक्सलियों ने टीम पर हमला किया।Chhattisgarh Naxalites
Chhattisgarh Naxalites : सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने किया हमला, 1ड्राइवर सहित 8 जवान शहीद
- by ICJ24
- January 6, 2025
- Less than a minute