HMPV Virus : कोरोना के बाद अब चीन में नया वायरस HMPV फैलने की खबर आई थी। लेकिन अब भारत में HMPV वायरस का गया है। यह संक्रमण बेंगलुरु में एक तीन महीने की बच्ची में पाया गया है।
चीन में फैल रहा HMPV वायरस अब भारत आ गया है। भारत के बेंगलुरु में तीन महीने की बच्ची में यह वायरस पाया गया। इस वायरस के लक्षण कोरोना जैसे ही बताए जा रहे हैं। साथ ही यह वायरस बच्चों में डिटेक्ट होता है ।HMPV Virus
कर्नाटक में भी देखने मिले 2 केस
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि कर्नाटक में भी इस वायरस के दो केस देखने मिले है। दोनों बच्चे रुटीन जांच के लिए अस्पताल गए थे। जहां जांच करने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि बच्चों की रिपोर्ट सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए है सरकारी लैब में इनकी कोई जांच नहीं कराई गई है।HMPV Virus
क्या है HMPV वायरस ?
HMPV वायरस का RNA वायरस है। जो देखने पर नॉर्मल सर्दी जुकाम खांसी जैसा लगता है। साथ ही गले में खराश भी हो सकता है।
कैसे फैलता है यह वायरस?
यह वायरस के लक्षण कोरोना जैसे ही है। जब आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते है तो उनसे हाथ मिलाने, या किसी संक्रमित चीज को छूने से साथ ही, संक्रमित व्यक्ति के छींकने खांसने से यह वायरस फैल सकता है।HMPV Virus
केंद्र सरकार की एडवाइजरी
खांसते या छिंकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशु पेपर से ढकें
अपने हाथों को साबुन,अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से धोएं ।
अगर आपको बुखार ,खांसी और छींक आ रही है तो भीड़ भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर जानें से बचें।
संक्रमण को कम करने के लिए रुम में वेंटिलेशन लगाए।
अगर आप की तबीयत खराब है तो घर पर आराम करे दूसरों से न मिलें।HMPV Virus
क्या न करें
यूज किए हुए टिशू पेपर का दूबार यूज न करें।
बीमार व्यक्ति का तौलिया रुमाल यूज न करें और उस से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।
आंख, नाक और मुंह में बार -बार हाथ न लगाए ।
डॉक्टर की सलाह से दवा लें।
हर कई न थूके।HMPV Virus