December 23, 2024

Monsoon Fashion tips: बारिश में ये 5 आउट फिट आपको कंफर्टेबल के साथ ही देंगे स्टाइलिश लुक

बारिश में ये 5 आउट फिट आपको कंफर्टेबल के साथ ही देगें स्टाइलिश लुक

 

Monsoon Fashion tips: बारिश के मौसम में  हर जगह खिचड़ और बारिश से कपड़े गीले और गंदे हो जाते है। कपडो को सूखने में काफी परेशानी आती है। साथ ही हमारा लुक भी अच्छा नही दिखता और हम कंफर्टेबल भी नही रह पाते ऐसे में हमें क्या और क्यों पहना चहिए, आज हम  इसी विषय पर चर्चा करेंगे।Monsoon fashion tips

शॉर्ट शिफॉन कुर्ती

शिफॉन कुर्ती आज कल कुर्ती बहुत ही चलन में चल रही है। आपको वैसे तो कई प्रकार की कुर्ती मार्केट में मिल जाएगी लेकिन शिफॉन कुर्ती बारिश के मौसम में एक  बेहतर ऑफ्शन है। ये कुर्ती आपको स्टाइलिश दिखने के साथ ही कंफर्टेबल भी होती है। Monsoon fashion tips

शॉर्ट जॉर्जेट कुर्ती

शॉर्ट जॉर्जेट कुर्ती भी एक अच्छा ऑफ्शन है। ये भी काफी ट्रेंड में है । इसका फैब्रिक भी पतला होता है जो बारिश में आसानी सूख जाता है। और पहने में काफी सुंदर लगता है। ये भी बारिश के लिए एकदम सही  चॉइस है।Monsoon fashion tips

 

कॉटन कुर्ती,टॉप,सूट कॉटन एक ऐसा कपड़ा है जो हर मौसम के लिए परफेक्ट है । कॉटन कुर्ती कॉटन टॉप और सूट आजकल क्या हमेशा हर किसी कि पहली पसंद होते है।पर आज कल शार्ट कॉटन कुर्ती काफी चलन में है। जो बारिश में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देती है।Monsoon fashion tips

 

फ्लोरल प्रिंट   बारिश के मौसम में अगर आप कंफर्ट और स्टाइलिश लुक चाहती है तो आपको फ्लोरल प्रिंट में जॉर्जेट शिफॉन में  ड्रेस, फ्रॉक आप कॉलेज ,पार्टी साथ ही ऑफिस में कैरी कर सकते है साथ ही स्टाइलिश नजर आ सकते है।Monsoon fashion tips

टाइट कपड़े ना चुनें बरसात में

हमेशा ढीले कपड़े ही पहनना चाहिए  गीले होने के बाद शरीर से चिपक जाते है। जो देखने में अनकंफर्टेबल  लगते है।वही ढीले कपड़े आपकों आरामदायक और स्मार्ट दिखाते है। Monsoon fashion tips

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत