MP News : एमपी की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में एक चीनी ड्रोन मिला है। यह ड्रोन हाई -सिक्योरिटी ज़ोन में मिला है इस ड्रोन के मिलने से जेल की सुरक्षा पर सावल उठाए जा रहे हैं। यह ड्रोन बी -ब्लॉक के पास मिला है। बता दें, इस जगह आतंकवादियों और देश विरोधी गतिविधियां करने वाले अपराधियों को यहां रखा जाता है। भोपाल सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम है यहां सिग्नल जाम करने वाले ए़डवांस्ड जैमर भी लगे हैं। तो ड्रोन आखिर कैसे वहां पहुंचा,हांलाकि पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।MP News