January 3, 2025

MP Weather :IMD ने एमपी के 21 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम के अगले 3 दिन का अपडेट

Weather Update

मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार (20 जुलाई) से और तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के करीब 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी पर एक्टिव हुआ है, जिसकी अगले 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। ट्रफ लाइन पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय हैं। यही कारण है कि प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। फिलहाल बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है।

MP Weather :जानिए अगले 3 दिन के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम का मिजाज बिलकुल भी बदलने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन में भोपाल, जबलपुर,नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, खंडवा, खरगोन, उज्जैन,पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, देवास, हरदा, रायसेन, छिंदवाड़ा, सागर, नरसिंहपुर, मंडला आदि जिलों में तेज बारिश होगी। जबकि ग्वालियर सहित अन्य जिलों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है।

MP Weather :21 से 23 तक इन जिलों में तेज बारिश

मौसम विभाग ने 21 जुलाई को इन 22 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी दी है। जिनमें खरगोन,खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, सिवनी, गुना, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी,देवास, दमोह,बालाघाट, विदिशा, सागर, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, मंडला शामिल हैं।

MP Weather :इन जिलों में होगी हल्की बारिश

जबकि 22 और 23 जुलाई को प्रदेश के भिंड, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, बैतूल, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, दमोह, धार, देवास,जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, उमरिया, अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना है, वहीं उज्जैन, इंदौर, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में मध्यम बारिश होगी।

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश