New Indian Dress Code : डिग्री का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है काला गाउन और काली टोपी लगाए एक लड़का और लड़की साथ ही अपने हाथ में रेड रिवन से बंधी हुई डिग्री, पर भारत में ये तस्वीर बहुत ही जल्द बदलने वाली है क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अब से खासकर के मेडिकल संस्थानों में क़ॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान बैल्क गाउन और बैल्क टोपी नहीं पहनी जाएगी बल्कि इसकी अपेक्षा जिस जगह वह संस्थान है उस जगह जिस प्रकार का कल्चर है जैसे कपड़े पहने की परंपरा है। संस्थान को उसी तरह का भारतीय ड्रेस कोड चुनना होगा।New Indian Dress Code
काला गाउन और काली टोपी किस देश की देन है
यह चलन यूरोपीन देशों से हुआ यूरोप के मध्ययुग में जो बच्चे यूरोप में ज्ञान प्राप्त कर रहे बच्चों की पढा़ई पूरी हो जाती थी तो यूरोप में डिग्री लेते समय सभी बच्चें ये काला गाउन और काली टोपी पहनते थे ।
भारत में कब से चला ये चलन
भारत में जब से यूरोप के संस्थान खोले गए तब से ये ड्रेस जैसे यूरोप में high educated लोगों की पहचान था वैसे ही वैसे ही भारत में भी इसे high educated लोगों की पहचान का प्रतीक माना जाने लगा जो लोग बड़ी- बड़ी डिग्री हासिल करते है भारत में उनके दीक्षांत समारोह अभी तक काली गाउन और काला टोपी लगाई थी। पर अब से मंत्रालय के अनुसार हर संस्थान में भारतीय पोशाक ड्रेस कोड होगा।New Indian Dress Code