Om Parvat : बर्फ पिघलने से विश्व प्रसिद्ध ओम पर्वत से ॐ गायब हो गया है। अब यहां महज काला पहाड़ नजर आ रहा है। प्रोफेसर बीडी जोशी का कहना है कि मनुष्यों की आवाजाही जिस तरह से बढ़ रही है। उससे मोटर गाड़ियां भी पहाड़ में तेजी से आ रही है। ध्वनि प्रदूषण भी पहाड़ों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।Om Parvat
पिछले दिनों पिथौरागढ़ प्रवास पर अपने मूल गांव गुंजी गईं उर्मिला सनवाल गुंज्याल ने खुलासा किया कि वह इस महीने की 16 अगस्त को ओम पर्वत के दर्शन के लिए गईं थीं। जब वह फोटो खींचने के लिए नाभीढांग गईं तो उन्हें ओम पर्वत पर बर्फ नजर नहीं आई। ओम गायब था जिससे वह बहुत निराशा हुई।Om Parvat
आपको बता दें कि कुमाऊंमंडल के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील की व्यास घाटी में स्थित ओम पर्वत 5,900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर स्थित नाभीढांग से ओम पर्वत के दर्शन होते हैं।Om Parvat