Sunita Williams : 2024 के खत्म होने के साथ ही भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने अंतरर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सवार क्रू के सदस्यों ने नए साल का जश्न मनाया। एक्सपीडिशन 72 क्रू पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा, क्योंकि वह लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर 2025 में प्रवेश करेगा। बता दें कि विलियम्स करीब सात माह, जून 2024 से बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर हैं।
उन्हें इस मिशन का ISS कमांडर नियुक्त किया गया था। ये मिशन 8 दिन का था, लेकिन विलियम्स अपनी टीम के साथ अभी भी अंतरिक्ष में ही फंसी हुई हैं। एक्सपीडिशन 72 क्रू नए साल में प्रवेश करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा या कह सकते हैं कि 16 बार न्यू ईयर मनाएगा।Sunita Williams