MP: छिंदवाड़ा में कप सिरप से 6 बच्चों की मौत,दो कप सिरप बैन…
छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से 6 बच्चों की मौत हो गई है। मौत होने के पीछे का कारण कप सिरप बताया जा रह है.
छिंदवाड़ा। कोयालांचल में लगातार 10 दिनों से बच्चों की लगातार मौतें से पूरे में सनसनी फैल गई है ।बच्चों की मौतों का सिलसिला 20 सितंबर से शुरु हुआ बताया जा रहा है कि परासिया उमरेठ , जाटाछापर बड़कुडी और आसापास के क्षेत्र में बच्चों को सर्दी जुकाम से तबीयत खराब होने लगी। तो बच्चों के परिजन ने अपने पास के डॉक्टर या मेडिकल पर जाकर कफ सिरप लेकर बच्चों दिया ।
उसके कुछ दिनों में ही अचानक बच्चों की और तबीयत खराब होने लगी बच्चों ने यूरिन जाना बंद कर दिया।धीरे किडनी खराब होने लगी। जब बच्चों की हालत बहुत ही खराब हो गई तो उन्हें छिंदवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया वहीं कुछ बच्चों को नागपुर रेफर किया गया। बता दें इलाज के वक्त 6 बच्चों की मौत हो गई है।
जब इस मामले की जांच की गई तो पाया की यह सब कप शिरप की वजह से हो रहा है। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि जांच के दौरान बच्चों की दो मौतें हुई है उसके पीछे का कारण कप सिरप है इस कारण कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस डीएस कप सिरप को तुरंत बैन कर दिया है।



