नवरात्रि 2025 : कन्याओं को भोजन में जरूर खिलाएं ये भोग…
नवरात्रि में देवी मां का मनपसंद प्रसाद बना कर कन्याओं को खिलाएं...
भोपाल।नवरात्रि के दौरान घर पर कन्या भोजन करना बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते है कि कन्याएं माता रानी का ही रुप होती हैं। इस लिए जो भी व्यक्ति नवरात्रि के दौरान कन्याओं को भोजन करता है उस पर माता रानी की असीम कृपा बरसती है। साथ ही नवरात्रि की अष्टमी और नवमी को कन्या भोजन कराने का बहुत महत्व होता है। इस दौरान अगर आप कन्याओं को ये भोजन बना कर खिलाएं तो कन्या और देवी दोनों ही प्रसन्न हो जाएगी। चलिए जानते है।
हलवा पूड़ी

देवी मां को हलवा पूड़ी का भोग बहुत ही पसंद होता है। अगर आप नवरात्रि में अपने घर कन्या भोजन कराना चाहते हैं तो आप भी कन्याओं को हलवा पूड़ी बना कर भोग लगाएं। इस दौरान आप किसी भी चीज का हलवा बना सकते है जैसे गाजर का हलवा, सूजी का हलवा
गाजर का हलवा

गाजर का हलवा बनाने के लिए गाजर को कद्दूकस कर लें। उसके बाद एक पेन में थोड़ा देशी घी डालकर गाजर को पेन में डाले। और हल्का भून लें।उसके बाद उसमें दूध डालकर पका लें।साथ ही इसमें स्वादनुसार चीनी डालें और बाद में इलायची पाउडर डालें। और ड्राइफ्रूट डालें लों तैयार है कन्या भोजन के लिए गाजर का हलवा।
सूजी का हलवा

सूजी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले सूजी को घी में सेंक लें। उसके बाद उसमें दूध डालकर, चीनी डालकर, इलायची पाउडर डालकर पकाते रहें। बाद में कटे हुए मेवे डालें. लो तैयार है माता रानी के भोग और कन्या भोजन के लिए सूजी का हलवा



