मध्यप्रदेश
Transfer : जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना बने नए जनसम्पर्क कमिश्नर
भोपाल।MP गवर्नमेंट द्वारा 14 आईएएस अधिकाारियों के तबादले किए गए। बता दें, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को इंदौर का कमिश्नर बनाया गया तो वही इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह को उज्जैन का कमिश्नर बनाया गया। शिवम वर्मा इंदौर के नए कलेक्टर होंगे। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को जनसंपर्क आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है इस की सूची भी जारी कर दी गई है।







