दीवाली पर घर की डीप क्लीनिंग करने के कुछ आसान टिप्स…
दीवाली पर घर की अच्छे से सफाई करने के लिए अजमाएं ये खास टिप्स...
भोपाल। दीवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। लोगों के घरों में साफ-सफाई करना शुरू हो गई है। चलिए इस बार दीवाली पर कुछ आसान टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जो आपको दीवाली पर हर के हर कोने का चमकाने में मदद करेगी.
सफाई करने से पहले बनाए प्लान
सफाई करने से पहले एक योजना बनाए की सबसे पहले कहा की साफ- सफाई करना है। हर रोज घर का एक एरिया लें और उसकी सफाई करें जैसे एक दिन किचन की सफाई करें और दूसरे दिन बेडरूम की सफाई करें।
सबसे पहले ऊपर की करें सफाई
जब भी दीवाली की सफाई शुरु करें तो सबसे पहले जिस भी एरिया की सफाई करें उदाहरण के लिए जैसे किचन की बात करें तो, सबसे पहले किचन के छत की सफाई करें अच्छे से जाले है हटाएं गहराई से सफाई करें किचन के हर कोने की सफाई करें – छत, दीवारें, खिड़कियां, दरवाज़े, फर्नीचर, पंखे को डीप क्लिन करें।गैस स्टोव, चिमनी, टाइल्स, सिंक और बर्तन रखने वाली जगह को अच्छे से साफ करें।
बाथरूम की सफाई में ध्यान दें
दीपाली पर पूरे घर की सफाई की जाती है ऐसे में बाथरूम को भी एक नया लुक देकर चमका दें। टाइल्स, वॉशबेसिन, शॉवर एरिया को अच्छे क्लीनर से साफ करें।
गैर जरूरी समान को हटाएं
जो भी घर में गैर जरूरी फालतू की चीजें बेकार समान को कई बार हम फेंकते नहीं है यह सोचकर की किसी काम में आ जाएगा लेकिन वह समान किसी काम में नहीं आता तो इस दीवाली फालतू का सामान को अलग कर दें।
नेचुरल क्लीनर से करें सफाई
बाजार के केमिकल युक्त क्लीनर की जगह घर पर बने नेचुरल क्लीनर का यूज करें। बेकिंग सोडा + नींबू + विनेगर का घोल फर्श, किचन और बाथरूम की सफाई में मदद करता है।
घर के पर्दों की सफाई
दीपाली पर घर के हर के हर कोने को साफ करें खिड़की के शीशे को अखबार या माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें। पुराने पर्दे , कुशन ,कपड़ो को धोएं घर की दीवारों को पैंट करें।



