मध्यप्रदेश

मुरादों वाली माता, ₹100000 की प्रतिमा, जानिए कहां रखी है ₹500000 की झांकी

भोपाल। श्री कालका उत्सव समिति वंदना नगर गेहूखेड़ा कोलार, यहां 15 सालों से श्री कालका माता विराजित होती आ रही है। वहीं न्यू अंबेडकर नगर महाबली कोलार रोड भोपाल में मां कालका उत्सव समिति द्वारा पिछले 24 सालों से माता रानी का दिव्य एवं भव्य दरबार सजाया जा रहा है। जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। श्री मां कालका दुर्गा उत्सव समिति 12 वर्ष स्थान धोली खदान बैरागढ़ चीचली कोलार रोड की झांकी लोगों को आकर्षित करती है।

मां मुरादों वाली बहुउद्देशीय सेवा समिति(रजि) पुष्पा नगर भोपाल द्वारा पिछले 34 वर्षों से मां भगवती की विश्राम मुद्रा में प्रतिमा विराजमान करते हुए आ रहे हैं, 34 वर्षों से एक ही रूप में प्रतिमा लाते हैं। प्रतिमा की लागत ₹100000 आती है एवं समस्त झांकी का खर्च करीब सात से आठ लाख रुपए आता है। माँ भगवती विश्राम मुद्रा में विराजमान है उनके साथ श्री गणेश जी बाल रूप में बैठे हैं जो कि शेर के एक छोटे से बच्चे की पूछ पकड़ कर उनके साथ खेल रहे हैं इस बार नरसिंह भगवान द्वारा हिरण्यकश्यप वध के पैटर्न पर पंडाल दर्शाया गया है।

श्री शैलपुत्री दुर्गा उत्सव समिति प्रेम नगर नारियल खेड़ा भोपाल द्वारा निरंतर 17 वर्षों से मां भगवती की प्रतिमा का विराजमान कर रहे हैं। इस बार समिति द्वारा 18 भुजा की प्रतिमा का विराजमान किया गया है जिसे प्रसिद्ध मूर्तिकार रवि एवं हरिओम यादव जी इतवारा द्वारा बनाया गया है मूर्ति की लागत 125000 एवं झांकी का कुल खर्च ₹500000 आता है। हमारी समिति द्वारा भव्य डेकोरेशन एवं विशाल भंडारा किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button