Jabalpur Weather : जबलपुर में भारी वर्षा की संभावना, फसलों, सब्ज़ियों में करें खरपतवार प्रबंधन…
जबलपुर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।इस दौरान मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए किसानों के लिए कुछ जरूर सुझाव दिए हैं। साथ ही,1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक सामान्य से कम वर्षा की संभावना है।

जबलपुर।जिला जबलपुर में आज यानी 25-27 जुलाई को मौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग ने बारिश में सावधानी बरतने के साथ ही किसानों को फसलों के बचाव के लिए खेतों में खड़ी फसलों एवं सब्जियों में खरपतवार प्रबंधन करने को कहा।
लगातार वर्षा के कारण खेतों में कीटों एवं बीमारियों की निगरानी एवं प्रबंधन करें। दलहनी फसलों एवं सब्जियों की नर्सरी में जल निकासी करें।
बारिश प्रभावित क्षेत्रों मौसम साफ होने और की नमी सामान होने तक बुआई की गतिविधियाँ फसल के खेतों और नर्सरी क्षेत्रों में उचित जल निकाली व्यवस्था करें क्योंकि पानी न जमा हो।
साथ ही, मौसम साफ होने पर सिर्फ जहाँ आपने बीच बोया है लेकिन वह उग नहीं पाया तो मिट्टी के अनुकूल फिर से बुआई करें। टमाटर, बैंगन ,मक्का के पौधों को बारिश के पानी में गिरने से बचाए।
बारिश के बाद सब्जी और फसलों को कवक नाशी कॉपर ऑक्सीक्लोराइट का छिड़काव करें। साथ ही अपने पशुओं का भी ध्यान रखें।
1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक सामान्य से कम वर्षा की संभावना है। यदि संभव हो, तो खेत के एक हिस्से में वर्षा जल का भंडारण करें। बाद में सूखे के समय इस पानी का उपयोग करें।
कैसे करें पानी का भंडारण ,पानी का भंडारण करने के लिए खेतों में एक गहरा गड्ढा खोद सकते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखे की पानी साफ हो। यह पानी आपको जरुरत के समय सिंचाई करने में काम आएगा।