MP: रिटायर्ड PWD इंजीनियर के ठिकानों पर छापा,करोड़ो की संपत्ति का निकला मालिक…
भोपाल।भोपाल शहर में लोकायुक्त पुलिस ने एक रिटायर्ड इंजीनियर -इन चीफ जी.पी. मेहरा के कई ठिकानों पर छापा मारा।यह छापा अवैध रुप से संपत्ति जमा करने की शिकायत मिलने के बाद पड़ा सूचना मिलने के बाद कल गुरुवार को भोपाल ,नर्मदापुरम जिले में यह कर्रवाही की गई।
जब इंजीनियर जी.पी मेहरा के ठिकानों पर छापा मारा गया तो, इंजीनियर की संपत्ति, लग्जरी लाइफस्टाइल ने सभी को हैरान कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि इंजीनियर के जिन ठिकानों पर छापा मारा बता दें, उन ठिकानों से 3 करोड़ 60 लाख रुपय के जेवर 36 लाख कैश 56 लाख की एफजीएस साथ ही, परिवार के नाम पर एक पाइप फैक्ट्री और फार्महाउस के कागज , सोने -हीरे के गहने मिले।
जांच के दौरान कई कागजात मिले जिससे पता चलता है कि मेहरा परिवार के नाम कई अघोषित निवेश किए गए। मिले कागजतों की जांच की जा रही है।फिलहाल लोकायुक्त की टीम द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि इंजीनियर के आय के स्त्रोत क्या-क्या हैं।इतनी बड़ी संपत्ति कैस बनाई गई।वहीं रिटायर्ड इंजीनियर जी.पी. मेहरा पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया है।



