Diwali : 2025 में कब है दीपावली,जानें, लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त…
भोपाल।कार्तिक मास में पड़ने वाले दीपावली के त्योहार के केवल 8 से 10 दिन रह गए है। लेकिन 2025 में दीवाली की तिथि को लेकर पिछली बार की तरह इस बार भी कंफ्यूजन बनी हुई है कि दीवाली 20 को है या 21 को तो चालिए हम आपकी इस कंफ्यूजन को तो दूर करेंगे ही साथ ही इसका मुहूर्त और महत्व के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
दीवाली 2025 की तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या की तिथि 20 अक्तूबर 2025 को रात में 3 बजकर 44 मिनट से दीवाली की तिथि प्रारंभ हो जाएगी।जो 21 अक्तूबर को सुबह 5.54 तक रहेगी। लेकिन दीपाली पर लक्ष्मी पूजन 20 अक्तूबर को किया जाएगा। यानी 20 अक्तूबर को दीवाली मनाई जाएगी।
दीवाली का मुहूर्त
अगर दीवाली पर लक्ष्मी पूजन के मुहूर्त की बात करें तो, शाम के समय 7 बजकर 8 मिनट से 8 बजकर 18 मिनट तक है।
दीवाली का महत्व
दिवाली का त्यौहार वनवास और रावण दहन के बाद श्री राम और माता लक्ष्मी के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है।इस दिन सभी लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। साथ ही इस दिन दीप जलाने का एक विशेष महत्व माना जाता है।
दीवाली पर लक्ष्मी पूजन विधि
- शाम के समय पूजा करने से पहले पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई करें।
- आंगन को रंगोली और दीपों से सजाएं
- घर के सभी दरवाजे पर तोरण लगाएं।
- उसके बाद घर के मंदिर में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर लक्ष्मी, जी की मूर्तियाँ रखें साथ ही, एमपी के कई जगहों मिट्टी की ग्वालिन की पूजा होती है।
- कलश की स्थापना करें
- घर के हर कोने में दीप जलाएं – माना जाता है कि इससे लक्ष्मी जी का आगमन होता है।
- लक्ष्मी जी की प्रतिमा को चावल, हल्दी, कमल का फूल अर्पित करें।
- मिठाइयाँ जैसे लड्डू, खीर, चिरौंजी हलवा आदि अर्पित करें।
- लक्ष्मी, आरती करें।



