विजयादशमी पर रावण दहन की भव्य तैयारियाँ पूरी, कई स्थानों पर होंगे भव्य आयोजन
हर साल भोपाल शहर में दशहरे को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस साल भी भोपाल की कई जगहों पर रावण दहन की भव्य तैयारियां की गई हैं...
भोपाल।आज विजयादशमी है इस अवसर भोपाल के कई जगहों पर रावण दहन के लिए कई बड़े -बड़े आयोजन किए जा रहे हैं।बता दें, रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों तो जलाया जाएगा। कल बधुवार को प्रशासन और आयोजन समितियों ने रावण दहन की तैयारियों सारी तैयारिया कर ली है।
भोपाल में छोला दशहरा मैदान, टीटी नगर, भेल स्टेडियम, कोलार, शाहपुरा, अयोध्या नगर पर रावण दहन के किया जाएगा। बता दें, शाहपुरा दशहरा उत्सव समिति 55 फीट ऊंचे रावण और 45 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतले का दहन करेगी।
टीटी नगर दशहरा मैदान में नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित उत्सव में 55 फीट ऊंचे रावण के साथ 50-50 फीट के मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राघौगढ़ और भोपाल के प्रसिद्ध आतिशबाज सुरेश साहू के बीच आतिशबाजी का मुकाबला होगा, जो लगभग दो घंटे तक चलेगा।
रावण दहन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत रामप्रवेश दास होंगे, वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह, महापौर मालती राय, विधायक भगवान दास सबनानी, रामेश्वर शर्मा और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।



