इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की बायोग्राफी चर्चा में,पीएम मोदी ने लिखी प्रस्तावना…
इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की चर्चित बायोग्राफी आई एम जॉर्जिया - माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स" का भारतीय संस्करण जल्द ही देश में उपलब्ध होने जा रहा है। इस पुस्तक की खास बात यह है कि इस संस्करण की प्रस्तावना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है...
नई दिल्ली। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की रिलीज होने वाली बायोग्राफी “आई एम जॉर्जिया-माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स” फिलहाल काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। इस के पीछे की खास वजह भारत के पीएम हैं। जी हां, बता दें, इस आत्मकथा की जो प्रस्तावना है वो पीएम मोदी द्वारा लिखी गई है। इस में पीएम ने मेलोनी को एक बहुत ही मजबूत बेहतरी समकालीन नेता, एक सच्चा देश भक्त कहा है। जॉर्जिया मेलोनी की इस किताब को उन्होंने अपने रेडियो प्रसारण कार्यक्रम ‘मन की बात’ के टाइटल से प्रेरित बताया है।
बता दें,जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा का भारतीय संस्करण जल्द ही भारत में उपलब्ध हो जाएगा। रूपा पब्लिकेशन इस पुस्तक का प्रकाशन करने वाली है। भारत में भी हर जगह इस किताब की चर्चाएं होने लगी हैं पीएम मोदी ने इस खास किताब की प्रस्तावना लिखना उनके लिए सम्मान की बात बताई है। इस किताब में पीएम मोदी ने इटली और भारत के अच्छे सबंधों को लेकर भी चर्चा की।
मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है, और हर किसी की जीवन कहानी अलग और प्रेरणादायक रही है। इसी कड़ी में जॉर्जिया मेलोनी की कहानी भी लोगों को प्रेरित करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस किताब की प्रस्तावना में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी खूब प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उनकी प्रेरणादायक और ऐतिहासिक यात्रा भारतीयों के दिलों में गहराई उतरी है।साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आशा व्यक्त की है कि जो भी व्यक्ति इस पुस्तक को पढेगा यह पुस्तक उसको जरूर प्रभावित करेगी।



