Wrestling Church : दुनिया का सबसे विचित्र चर्च,जहां होती है प्रोफेशल कुश्ती

इंग्लैंड।चर्च, क्रिस्चियन लोगों का एक पवित्र स्थान है। जहां वो प्रभु यीशु की आराधना करते हैं और प्रभु से प्रार्थना करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ऐसे चर्च के बारे में सुना है जहां प्रोफेशल कुश्ती होती है। साथ ही कुश्ती के दौरान जब पहलवान एक दूसरे के जबड़े में मारते हैं तो लोग तालियाँ बताते हैं।जी हां ,हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के रेसलिंग चर्च की,जहां यीशु से प्रार्थना के बाद कुश्ती का खेल खेला जाता है।आखिर इस चर्च में कुश्ती क्यों खेली जाती है?चालिए जानते है इसके पीछे की वजह
इस चर्च में क्यों खेली जाती है कुश्ती ?
इंग्लैंड के इस चर्च का असली नाम सेंट पीटर्स एंगलिकन चर्च है।इस चर्च को जिसने बनाया था। उनका कहना था कि यीशु मसीह और कुश्ती ने उनकी जान बचाई थी। इस लिए वो चाहते थे कि यीशु मसीह और कुश्ती एक जगह हो।तभी से थॉम्पसन इस चर्च में कुश्ती का आयोजन करवाने लगें।
स्क्रिप्टेड कुश्ती
इस चर्च में हर महीने कुश्ती होती है।और यह कुश्ती स्क्रिप्टेड होती है।इस कुश्ती को करवाने का खास मकसद है। इस के द्वारा अच्छाई और बुराई के बारे में लोगों को बताना। लेकिन इस चर्च में होने वाली कुश्ती में पहलवान प्रोफेनल पहलवान होते हैं।
चर्च में लोगों का कम होना
कहा जाता है कि इंग्लैंड में किसी भी धर्म को न मानने वालों की संख्या ज्यादा हो जाने के कारण और लोगों की चर्च में संख्या घटने के कारण थॉम्पसन ने लोगों को फिर से चर्च में लाने के लिए ये कुश्ती का खेल शुरू किया।