MP News : डिंडोरी की कलेक्टर नेहा मारव्या के तुगलकी फरमान ने मचाया बवाल…
डिण्डौरी की कलेक्टर नेहा मारव्या ने कल यानी 30 जून को एक आदेश जारी किया, जिसके बाद पूरे में हंगामा मच गया। नौबत यहां तक आ गई कि कलेक्टर को अपना आदेश संशोधित करना पड़ा।

डिण्डौरी।30 जून को डिण्डौरी के कलेक्टर ऑफिस से कलेक्टर नेहा मारव्या ने एक आदेश जारी किया। जिसमें कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर परिसर में धारा 163 लगाई , परिसर में 4 से अधिक व्यक्तियों के प्रवेश करने पर रोक लगाई, पत्रकारों को भी बिना अनुमति के कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश नहीं है। धरना, प्रदर्शन ,लाउडस्पीकर , पर्ची सब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था।

इसके पीछे का कारण कलेक्टर कार्यालय में राजनीति दल ,सामाजिक संगठन और भी कई अन्य संगठन बार-बार कलेक्टर ऑफिस में आकर धरना देना, रैली निकला, ज्ञापन सौंपना इन जब के नाम पर कई भारी मात्रा में भीड़ लगा कर कलेक्टर ऑफिस में लोग जमा होते हैं। जिस वजह से लोक व्यवस्था खराब होने का खतरा होता है।जब से यह आदेश जारी किया है। इस आदेश को लेकर पूरे में बवाल मचा हुआ है। पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस आदेश का विरोध किया।
जिसके बाद कलेक्टर ने फिर से आज 1 जुलाई को आदेश को संशोधित किया जिसमें पत्रकारों को लेकर जो प्रतिबंध लगाया गया था। वो प्रतिबंध को हटा दिया है।
