रक्षाबंधन पर भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रानी कमलापति से रीवा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन…

भोपाल।रक्षा बंधन के बस कुछ ही दिन बचे हैं।ऐसे में रेल प्रशासन ने ट्रेन से त्योहार पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा से रानी कमलापति और वापसी मार्ग पर एक ट्रिप की सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। अगर इस ट्रेन में कोच की श्रेणी की बात करें तो, इस ट्रेन में एसी , स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बे हैं।
बता दें, इस स्पेशल ट्रेन में अगर आप सफर करना चाहते हैं तो, आज यानी 26 जुलाई से इस स्पेशल ट्रेन में ऑनलाइन IRCTC की बेवसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 8 अगस्त को रात 10.15 से ट्रेन नंबर 02189 रीवा की ओर रवाना होगी। यह ट्रेन विदिशा, बीना सागर दमोह कटनी मैहर सतना स्टेशनों पर रुकती हुई सुबह 7.20 पर रीवा पहुंचेगी.
वहीं बात करें, रीवा से रानी कमलापति यानी भोपाल आने वाली ट्रेन नंबर 02190 है जो 8 अगस्त को दोपहर को 12.30 से रीवा से भोपाल के लिए रवाना होगी। जो सतना, मैहर,कटनी, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, होते हुए रात 9.15 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर आएगी।