UP: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक ट्रेनी सिपाही इस्तीफा देने पहुंचा SP दफ्तर, कहा, 8 बजे तक सोने की है आदत…
उत्तर प्रदेश में जब एक ट्रेनी सिपाही एसपी दफ्तर अपना इस्तीफा लेकर पहुंचा। इस्तीफा देने के पीछे की वजह जान सब लोगों हैरान रह गए।क्योंकि रिक्रूट के इस्तीफा देने के पीछे सुबह 8 बजे तक सोने की आदत है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में जिन लोगों का सलेक्शन हुआ था। उन की ट्रेनिंग चालू हो गई है। इसी बीच देवरिया में भी रिक्रूट्स की JTC ट्रेनिंग चल रही है। ऐसे में एक रिक्रूट अपना इस्तीफा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा जब ट्रेनी सिपाही से PRO ने एसपी से मिलने के पीछे का कारण पूछा तो वह सुनकर हैरान हो गया।
रिक्रूट ने कहा की उसे सुबह 8 बजे उठने की आदत है।और ट्रेनिंग सुबह के 4 बजे से होती है। इसलिए वह जल्दी सुबह 4 बजे नहीं सकता इसलिए वह इस्तीफा देना चाहता है।साथ ही ट्रेनी सिपाही के पिता ने कहा, कि मेरा बेटा पढ़ने में काफी होशियार है। बीएड व टेट भी पास कर चुका है। और भी नौकरी की तैयारी कर रहा है।
PRO डॉ. महेंन्द्र ने रिक्रूट की बातों को गौर से सुना उसके बाद PRO ने रिक्रूट और उसके पिता को समझाया की शुरुआत में ऐसी परेशानी का समाना करना पड़ता है।PRO के समझाने पर रिक्रूट ने इस्तीफा देने का मन बदल लिया और उसने इस्तीफा नहीं दिया।