Summer Skin Care:गर्मियों में स्किन को टैन होने से बचाएं ये घरेलू जादुई फेस पैक

Summer Skin Care: गर्मियों में बाहर निकलते ही हमारी स्किन सीधा सूर्य की किरणों के कॉन्टैक्ट आती है। भेल हम कितना ही अपने फेस को धूप से बचाने के लिए कपड़े से कवर कर लें। लेकिन हमारी स्किन टैन होने लगती है। गर्मी और धूप से पसीना आने लगता है और स्किन में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी।लेकिन कई बार केमिकल वाली क्रीमें और फेस पैक स्किन को अच्छा करने की जगह खराब कर देते है।तो अब सवाल आता है कि ऐसा क्या लगाए जो हमारे स्किन को नुकसान भी न करें और हमारी स्किन को चमकदार बनाए। तो आपके लिए हम घर पर बने कुछ खास फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपकी स्किन को चमकदार बना देंगे।
बेसन ,दही फेस पैक

गर्मियों में चेहरे का टैन होना आम बात है। ऐसे में अपने चेहरे को ताजा और चमकदार बनाने के लिए आप बेसन दही से बना फेस पैक लगा सकते हैं।इस फैस पैक को बनाना बेहद ही असान है।1 चम्मच दही और हल्दी मिला कर एक पेस्ट बना लें।और उसे चेहरे पर 10-20 मिनट लगाए और ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा गुलाब जल फेस पैक

एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक गर्मी में हमारी स्किन को ठड़क और नई ताजगी देता है। इसे बनाने के लिए सिर्फ एलोवेरा में से उसका गूदा निकाल लें और उसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिला कर मिक्स कर लें।और इसे अपने शरीर के उस हिस्से पर 30 मिनट लगाए जहां टैनिंग हो रही है। उसके बाद धो लें।
पपीता और नीबू का पैक

पपीता और नींबू का फेस पैक आपकी स्किन के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है। पपीता में एंजाइम पैपेन होता है जो हमारी स्किन को हल्का करने में मदद करता है। और स्किन की मरम्मत करता है इसे बनाना काफी आसान है। पपीता का गूदा निकालकर उसमें नींबू की कुछ बूंदें ऐड करें और चेहरे पर लगाए।जैसे ही यह सूख जाए ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी हमारी स्कीन को बहुत ठंडक देती है।इसे प्रचीन समय से ही हमारी दादी नानी यूज करती आ रही हैं। मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल ,गुलाब जल मिला कर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें औऱ चमकदार स्किन पाएं।
