Rain Alert : एमपी हुआ जलमग्न,मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
आज दिनभर से एमपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है।

भोपाल।मध्य प्रदेश में मानसून तूल पर है। कल रात से ही भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। कई जगहों पर पानी भर गया है। नदी नाले उफान पर है। तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटो के दौरान, प्रदेश के रीवा,सागर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल,भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में भारी बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने कई जगह रेड ,ऑरेज, यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार तेज बारिश के चलते कुछ जिलों में बाढ़ आने का खतरा है।
मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम ,हरदा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ लगातार भारी बारिश हो रही है। साथ ही भोपाल विदिशा सिहोर ,राजगढ़ बैतूल खंडवा देवास शाजापुर गुना शिवपुरी नरसिंहपुर छिंदवाड़ा में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली चमकने की संभावना है।
आज सुबह से ही एमपी में हर जगह बारिश हो रही है। सड़क और गली चौराहों पर भी बारिश का पानी भर गया है।