एलन मस्क : ऑस्टिन की सड़को पर बिना ड्राइवर के दौड़ती दिखी टेस्ला रोबोटैक्सी,पहले सफर के लिए देने होंगे 4.20 अमेरिका डॉलर
नई दिल्ली। कल रविवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक पोस्ट जारी की जिसमें उन्होंने टेस्ला रोबोटैक्सी के बारे में बताया,बता दें,रोबोटैक्सी की सेवा शुरु हो चुकी हैं। टेस्ला रोबोटैक्सी के पहले सफर की कीमत 4.20 अमेरिका डॉलर बताई जा रही है। यानी भारत के लगभग 364 रुपये है।
इस टैक्सी में आपको ड्राइवर की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह ट्रैक्सी रोबोटैक्सी है पूर्णतः स्व-चालित Full Self – Driving टेक्नोलॉजी का यूज कर के बनाया गया है। इस लिए इस ट्रैक्सी में किसी भी ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती है कल ऑस्टिन की सड़को में पर कई रोबोटैक्सी दौड़ती हुई नजर आई।
अगर हम रोबोटैक्सी के सिस्टम की बात करें की यह कैसे काम करता है तो, इस में कुछ एडवांस सेंसर ,हार्डवेयर कैमरा का यूज किया है। साथ ही इसमें कैमरा ,न्यूरल नेटवर्क और ऑटोपायलट हार्डवेयर का भी उपयोग किया है। जो हमें सुरक्षा की गारंटी देता है वहीं इसमें एआई सिस्टम भी इंटीग्रेट किया है। जो मुड़ने ट्रैफिक लाइट पर गाड़ी को रोकने और पार्किंग वाली जगह को पहचान कर गाड़ी पार्क करने में सहायता करेगा।
एलन मस्क ने बाधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी शेयर की है।
एलन मस्क का पोस्ट
@Robotaxi के सफल लॉन्च पर @Tesla_AI सॉफ्टवेयर और चिप डिज़ाइन टीमों को बधाई!! एक दशक की कड़ी मेहनत का नतीजा। AI चिप और सॉफ्टवेयर दोनों टीमों को टेस्ला के भीतर ही जमीन से ऊपर बनाया गया था।



