MP: पुलिस की पिटाई से भोपाल में 25 साल के युवक की मौत, कांस्टेबलों को किया सस्पेंड…
भोपाल में पुलिस कांस्टेबलों द्वारा 25 साल के युवको बेरहमी से पीटने पर युवक की मौत, मृतक युवक डीएसपी का साला था...
भोपाल।राजधानी भोपाल में एक युवक की पुलिसवालों द्वारा बेरहमी से पिटाई दौरान मौत हो गई है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियों में पुलिस वाले युवक को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे है। बता दें, मृतक व्यक्ति डीएसपी का साला बताया जा रहा है।
मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पार्टी के दौरान दो कांस्टेबलों ने उसके साथ बेरहमी से पिटाई की जिस वजह से युवक मौत हो गई है।वहीं इस घटना के बाद दोनों ही कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है।
पूरा मामला
बताया जा रहा है 25 साल का उदित तीन दिन पहले ही बेंगलुरु से भोपाल आया था।उसे कॉलेज से कुछ डॉक्यूमेंट्स लेने थे।पिपलानी मृतक उदित देर रात पार्टी कर रहा था उसी दौरान दो कांस्टेबलों ने उदित को बहुत ही बुरी तरह पीटा की वो बेहोश हो गया। उसे उसके दोस्तों के द्वारा अस्पताल एमस ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों द्वार मृत घोषित कर दिया गया। यह पूरी घटना शुक्रवार की रात पिपलानी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।उदित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत पैंक्रियाज़ में गंभीर चोट आने की वजह से हुई है।



