MP : अब से भोपाल के कुछ ही अस्पतालों में मिलेगा आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज, जानें इसके पीछे की वजह…
भोपाल।अगर आप आयुष्मान कार्ड से इलाज करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, बता दें, अब आयुष्मान योजना से अभी आप किसी भी अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकते थे लेकिन अब से आप सिर्फ जिन अस्पताल के पास NABH सर्टिफिकेट होगा वही अस्पताल में अब से आयुष्मान कार्ड से इलाज हो सकेगा, जानकारी के लिए बता दें, भोपाल के 138 अस्पताल के पास NABH सर्टिफिकेट नहीं है। इस लिए अब से इन अस्पतालों में आपको आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं मिल सकेगा.
भोपाल में लगभग 1,624 अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हुए हैं। इस अस्पतालों में से 984 सरकारी अस्पताल है तो वहीं 640 प्राइवेट अस्पताल हैं। लेकिन मुख्य बात यह है कि NABH सर्टिफिकेट सिर्फ और सिर्फ 640 प्राइवेट अस्पताल के पास है।
चालिए जानते है क्या है NABH सर्टिफिकेट
NABH सर्टिफिकेट भारत में हेल्थकेयर से जुड़ी सेवाओं की गुणवत्ता और मानकों को सुनिश्चित करने वाला एक प्रमाणपत्र है। इसे National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers (NABH) द्वारा जारी किया जाता है, जो कि Quality Council of India अंतर्गत आता है।चालिए जानते है इसका उदेश्य
NABH सर्टिफिकेट उद्देश्य
इसके मकसद की बात करें तो, रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करना उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं देना स्वास्थ्य संस्थानों में पारदर्शिता और पेशेवर व्यवहार को बढ़ावा देनाकर्मचारियों को प्रशिक्षित और योग्य बनाए रखना लगातार सुधार (Continuous Improvement) को बढ़ावा देना
NABH सर्टिफिकेट के फायदे
NABH सर्टिफिकेट के फायदे की बात करें की इस से क्या फायदे है तो जिन अस्पताल के पास NABH है उस अस्पताल पर लोगों का भरोशा बढ़ता है। गुणवत्ता सुधार में मदद मिलती हैइंटरनेशनल स्तर की मान्यता मिलती है मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा बीमा कंपनियों के साथ काम करना आसान सरकारी योजनाओं (जैसे आयुष्मान भारत) में पंजीकरण की संभावना बढ़ती है।



