Numerology : जानें,मूलांक 1 के जातकों का स्वभाव,करियर और लव लाइफ…
मूलांक अंक ज्योतिष (Numerology) में एक महत्वपूर्ण संख्या होती है, जो आपके जन्म की तारीख से प्राप्त होती है। जानें मूलांक 1 के जातकों का स्वभाव, शुभ रंग, करियर और लव लाइफ के बारे में...
भोपाल।मूलांक अंक वो अंक होता है जो हमें हमारी जन्म तारीख से मिलता है। यह बहुत ही खास अंक होता है। इस के द्वारा हम अपने स्वभाव ,करियर, स्वास्थ्य, लव लाइफ के बारे पाता कर सकते हैं, इसे अंग्रेजी में Numerology भी कहते हैं।मूंलाक ज्योतिष में बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इसकी संख्या 1 से 9 तक होते हैं1,2,3,4,5,6,7,,8,9 है पर इसके अलवा जैसे किसी की जन्म दिनांक10 है तो उसका मूलांक 1 होता और जैसै किसी का 22 मूलांक है तो 2+2 =4 यानी 22 जन्मतिथि वालों का मूलांक 4 हुआ ऐसे ही 11 जन्मतिथि वालों का मूलांक 1+1को जोड़ 2 होगा तो 11 का मूलांक 2 हुआ।
मूलांक1 का स्वामी ग्रह
मूलांक1 का स्वामी ग्रह सूर्य होते है इस लिए इस लिए कहा जाता है कि इस मूलांक के लोग काफी आत्मविश्वासी सूर्य की तरह चमकने वाले आकर्षण का केंद्र होते हैं।
मूलांक 1 के जातकों स्वभाव व्यक्तित्व
अगर मूंलाक 1 के जताकों के स्वाभाव की बात करें तो यह बहुत ही आत्मविश्वासी , महत्वाकांक्षी , लीडरशिप कालिटी और स्वतंत्र विचार धारा के होते हैं। वही अगर इनकी कमजोरियों की बात करें तो यह काफी गुस्सैल या कभी -कभी अंहकारी हो जाते हैं।
मूंलाक 1 के जातकों का करियर
मूलांक 1 के जातकों के करियर की बात करें तो, यह राजनीति , बिज़नेस,स्टार्टअप, लेखक , कलाकार, फिल्म निर्माता जैसे करियर चुनते हैं साथ ही काफी सफल होते हैं।
मूंलाक 1 के जातकों की लव लाइफ
वैस इनकी लव लाइफ बहुत अच्छी होती हैं।लेकिन यह थोड़े डॉमिनेटिंग हो सकते हैं साथ ही यह अपने साथी के साथ बहुत ही वफादार होते हैं।यह अपने पार्टनर की बहुत ध्यान रखते हैं और उनका सम्मान भी करते है लेकिन कभी -कभी कुछ वजहों से रिश्तों में टकराव आ जाते हैं।
मूलांक 1 के जातकों
शुभ अंक 1, 10 , 19,28 होता है
शुभ रंग -सुनहरा ,नारंगी, लाल
शुभ दिन -रविवार ,सोमवार



