हेल्थ

सेहत : सर्वाइकल पेन को न करें नजर अंदाज,जानें,लक्षण, कारण, उपाय…

भोपाल।सर्वाइकल पेन को सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस भी कहा,जाता है। इसमें आपको गर्दन में दर्द होना शुरु होता है। जिस पर ध्यान न देने की वजह से कंधे बांहों तक फैल सकता है। सर्वाइकल होने का मुख्य कारण, और इसके लक्षण, और इसके इलाज के बारे में आज हम संक्षेप में Dr. V S Shreevastava, M.D. Senior Physician & Lifestyle Consultant जानेंगे।

सर्वाइकल पेन, जिसे Cervical Spondylosis भी कहा जाता है, एक सामान्य समस्या है जो गर्दन की हड्डियों (cervical vertebrae), नसों और डिस्क में उम्र या तनाव के कारण उत्पन्न होती है। इसमें गर्दन में अकड़न, दर्द, सिरदर्द, कंधों व हाथों तक झनझनाहट या कमजोरी महसूस हो सकती है। लेकिन इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

मुख्य कारण -अगर हम सर्वाइकल पेन होने के पीछे के मुख्य कारण के बारे में चर्चा करे तो Dr. V S Shreevastava, बताते है कि लंबे समय तक एक ही मुद्रा में बैठना (जैसे कंप्यूटर/मोबाइल उपयोग) गलत सोने की स्थिति, बढ़ती उम्र, तनाव और गलत जीवनशैली यह सब इसके होने के मुख्य कारण है।

लक्षण– वहीं इनके लक्षण के बारे में बात करें तो अगर आपको गर्दन में दर्द या जकड़न,सिर के पिछले हिस्से में दर्द, कंधे या हाथों में कमजोरी या सुन्नता ,सिर घुमाने में कठिनाई अगर आपको इस तरह की कोई भी दिक्कत हो रही हो तो आप तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं।

इलाज अगर हम इसके इलाज की बात करें तो होम्योपैथिक दृष्टिकोण:Dr. Sahai’s Homoeopathy® में हम जड़ से इलाज पर विश्वास रखते हैं। हर मरीज़ की शारीरिक और मानसिक प्रकृति के अनुसार दवा का चयन किया जाता है, जिससे दर्द में राहत मिलती है और स्थिति दोबारा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button