Hariyali Teej : कब है 2025 की हरियाली तीज, महिलाएं क्यों रखती है तीज का व्रत
सावन में पड़ने वाला हरियाली तीज का त्योहार भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती है।

भोपाल।सावन मास में कई त्योहार आते हैं। उन्हीं में से एक है हरियाली तीज, यह तीज हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन विवाहिता महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत रखती हैं। साथ ही, इस व्रत को कुंवारी लड़किया अच्छा पति प्राप्त करने के लिए तीज का व्रत रखती हैं। यह व्रत बहुत ही फलदाई माना जाता है। इस बार 2025 में इस व्रत को लेकर काफी कंफ्यूजन बना हुआ है। कि यह व्रत 26 जुलाई को है या 27 जुलाई को,तो हम आपके कंफ्यूजन को दूर करते हैं।
कब है हरियाली तीज
तीज की तारीख को लेकर लोगों के बीच कई सारे कंफ्यूजन है कुल लोग कह रहे है कि 26 जुलाई को है तो कुछ का कहना है की 27 जुलाई को है। बता दें, हरियाली तीज 26 जुलाई को रात्रि 10.41 से शुरू होगी जो, 27 जुलाई रात्रि 10.41 तक रहेगी।
क्यों रखते है यह व्रत ?
हरियाली तीज का व्रत बहुत ही फलदायी माना जाता है।कहा जाता है कि इस दिन शिव और शक्ति यानी माता पार्वती और शिव का पूनर्मिलन हुआ था। इसलिए इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए और कुंवारी लड़किया अच्छा वर प्राप्त करने के लिए व्रत रखती है।
महिलाएं करती है सोलह श्रृंगार
इस दिन महिलाएं हरी साड़ी, हरी कंगन -चूड़ी, मेहँदी, बिंदी, पूरी तरह 16 सोलह श्रृंगार कर सजती -संभरती हैं। शिव पार्वती की पूजा करती है। सावन के गीत गाती हैं।झूला झूलती हैं।