सास को ले भागा होने वाला दामाद, ससुर को हड़काया, बोला, ”तुम अब इनको भूल जाओ”
फोन पर बोला, हां वो मेरे साथ है तुम उसके साथ 20 साल रह लिए अब उसे भूल जाओ

अलीगढ़। प्रेम कहानी के किस्से कहानियां अब आम हो चुके हैं। हर स्तर पर हर उम्र वर्ग में, प्रेम कहानियां गढ़ी जाना कोई नई बात नहीं है। कुछ तो ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जो सभी को हैरान करने वाले होते हैं। एक ऐसा ही मामला अलीगढ़ में सामने आया है, जब सास को होने वाले दामाद से ही प्यार हो गया। और सास के प्यार में पड़े दामाद ने अपने ससुर को ही फोन पर धमकी दे डाली। अब पत्नी बनने की राह देख रही बेचारी बेटी अपनी मां के कारनामों से पिता के घर में ही बैठी रह गई। बताया जा रहा है कि सास को लेकर भागे होने वाले दामाद और सास की बेटी की शादी 9 दिन बाद ही थी।
दरअसल, सास और दामाद की लव स्टोरी सुर्खियों में है। बेटी की शादी से पहले अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास ने घर में रखे लाखों रुपए कैश और गहने भी समेट लिए। अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश में लग चुकी है। लोकेशन ट्रैस करके पुलिस उनका पता लगा रही है।
महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेटी की शादी 16 अप्रैल को थी। जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने मना किया। बाद में हड़काने लगा और स्वीकारा, हां वो मेरे साथ है तुम उसके साथ 20 साल रह लिए अब उसे भूल जाओ। बताया जा रहा है कि सास और दामाद दिनभर फोन पर घंटों बातें किया करते थे। सास से बात करने के लिए होने वाले दामाद ने ही उसे फोन दिलाया था। धीरे—धीरे फोन पर ही दोनों का प्यार पनपा और वे एक—दूसरे को लेकर भाग गए। अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। वहीं दुल्हन नहीं बन सकी बेटी ने कहा, मां पूरा सामान लेकर भाग गई, हमारा सामान हमें लौटा दें फिर वे मरें जिएं हमें कोई मतलब नहीं।