Tiranga Yatra : सीएम डॉ मोहन यादव नौका तिरंगा यात्रा’ में हुए शामिल
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्यप्रदेश खेल विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में देशभक्ति से ओत-प्रोत विशाल जल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजना आज 14 अगस्त 2025 को किया गया है...

भोपाल।राजधानी भोपाल में 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देने के लिए भव्य तिरंगा महा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ‘ हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता ’ अभियान के तहत कमिश्नर कार्यालय से शुरू की गई। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, पंकज श्रीवास्तव, सभी पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी मौजूद रहें।

भोपाल में आज गुरुवार को सुबह सीएम डॉ मोहन यादव नौका तिरंगा यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान भोपाल के बोट क्लब पर एक बहुत ही अद्भुत देशभक्तिमय नजारा देखने को मिला।

भोपाल के बोट क्लब को पूरी तरह तिरंगे से सजाया गया है। यह नजारा देखने में बहुत अद्भुत था।

कोलार से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। विधायक रामेश्वर शर्मा इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
