UP:अलीगढ़ में 8वीं की छात्रा और टीचर ने की आत्महत्या,वजह जान रह जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 24 साल के टीचर और 14 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। दोनों का शव OYO होटल में पड़ा मिला। शव के मिलते ही होटल में हंकप मच गया।होटल वालों ने पुलिस को फोन किया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जान- पहचान कर मतृकों के परिजन को सूचना दी।परिजनों के आते हीे पूरे मामले का खुलासा हुआ।
अलीगढ़ में एक टीचर और छात्रा ने OYO होटल में जहर खाकर कर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। जैसे ही इस के बारे में घर वालों को पता चला तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। सूत्रों के मुताबिक बता चला है कि जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती थी। उसी स्कूल में यह युवक टीचर के रुप में पढ़ाता था इसी बीच इन दोनों के बीच प्यार हुआ।
वही छात्रा ने टीचर के पास कोचिंग जाना शुरू कर दिया था।जिसके बाद से वो एक दूसरे के और भी करीब आ गए। लेकिन जब इस प्रेम कहानी की भनक दोनों के परिवार को लगी तो उन्होंने दोनो का मिलना जुलना बंद करा दिया उसके बाद भी दोनों स्कूल में मिलते रहे और 5 मई को सुबह स्कूल का कहकर छात्रा घर से निकली और टीचर के साथ OYO होटल में गई जहां दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगते ही दोनों के परिजन और पुलिस होटल पहुंचे।