धर्म/अध्यात्म
माता मरियम की नो रोजी प्रार्थना का समापन, निकाला गया जुलूस

भोपाल। जहांगीराबाद स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च में चल रहे माता मरियम की नो रोजी प्रार्थना के समापन पर चर्च परिसर में माता मरियम के जुलूस निकाला गया। माता मरियम की मूर्ति को लाइटों से सजी डोली में रख कर चर्च परिसर में घुमाया गया। माता की डोली के आगे ईसाई समाज के लोग मोमबत्ती लेकर प्रार्थना करते चल रहे थे 8 सितंबर को माता मरियम का जन्मोत्सव धूम धाम से चर्च में मनाया जाएगा।
