अजब-गजब : 113 साल पुरानी चिट्ठी की करोड़ो में हुई नीलामी,क्या इस चिट्ठी में है टाइटैनिक से जुड़ी भविष्यवाणी ?

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर 113 साल पुरानी चिट्ठी चर्चा का विषय बना हुई है। इस चिट्टी की 3.5 करोड़ रुपय में नीलामी किया गया है।जो भी इस चिट्टी के बारे में सुन रहा है सुनते ही हैरान हो जाता है।
रविवार को इंग्लैंड के विल्टशायर में हेनरी एल्ड्रिज एंड सन में सालों पुरानी चिट्ठी की नीलामी की गई। यह चिट्ठी 113 पुरानी बताई जा रही है। इसकी कीमत 60,000 पाउंड थी। पर यह अपनी कीमत से 5 गुना अधिक मूल्य में बिकी है। इस चिट्ठी को 300,000 पाउंड में खरीदी गई। लोगों का कहना है कि यह चिट्ठी साधारण चिट्ठी नहीं है। यह चिट्ठी भविष्यवाणी की चिट्ठी है।
क्या इस यह चिट्ठी टाइटैनिक से जुड़ी है
कहा जाता है कि 10 अप्रैल 1912 को कर्नल ग्रेसी ने इस चिट्ठी को उसके दोस्त को लिखा था। उन्होंने कहा था कि वैसे तो यह जहाज अच्छा है लेकिन इसके बारे में कुछ भी निर्णय लेने से पहले अपनी यात्रा खत्म होने का इंतजार करता हूं।इस पोस्ट करके वो टाइटैनिक में सवार हो गए।और इसके बाद जो हुआ वो जग जाहिर है। कहा जाता है कि कर्नल ग्रेसी इस हादसे में बच गए थे लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वो कोमा में चल गए थे।