MP : भोपाल में 27 साल की कीर्ति ने किया सुसाइट
खबर भोपाल के कोलार से है। जहां एक 27 साल की इंजीनियर कीर्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है । बताया जा रहा है कुछ दिनों से कीर्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था
भोपाल।राजधानी भोपाल में एक इंजीनियर कीर्ति ने सुसाइट कर लिया है बताया जा रहा है मरने से पहले कीर्ति ने कोई भी सुसाइट नोट नहीं छोड़ा। की ये पता लगाया जा सके की कार्ति ने आखिर यह भयानक कदम क्यों उठाया।सूत्रों से पता चला है कि कीर्ति ने जब सुसाइट किया जो उसकी मां घर पर नहीं थी वो नवरात्रि की आरती में शामिल होने गई थी।
साथ ही कीर्ति का भाई भी अपने कमरे में था। इस दौरान कीर्ति ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर सुसाइट कर लिया । जिसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही कहा जा रहा है कि अभी कुछ दिनों से कीर्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसने बीटेक किया हुआ था। और वह इंदौर की एक कंपनी में जॉब कर रही थी।
कहा जा रहा है कि जब मां आरती में से घर आई तो उसने देखा की कीर्ति कमरे में है तो उन्होंने आवाज दी। लेकिन आवाज देने पर भी जब गेट नहीं खोला गया तो परिजनों ने गेट को तोड़ दिया। और जैसे ही कमरे में गए तो कीर्ति फांसी के फंदे पर झूल रही थी।



