गर्लफ्रेंड गौरी को डेट कर रहे आमिर, तीसरी भाभी के इंतजार में फैंस

मुंबई। अगर पैसा है तो प्रेम करने की कोई उम्र नहीं होती, लिखने वाले तो क्या नहीं लिख रहे। लेकिन ये पूरी तरह गलत भी नहीं कहा जा सकता। पहले से दो शादियां कर चुके आमिर खान एक बार फिर अपनी मित्र गौरी को डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
आमिर खान 60 साल के बुजुर्ग हो चुके हैं मगर हाल ही में उन्होंने दुनिया को अपनी नई गर्ल फ्रेंड से रू—ब—रू करवाया है। आमिर खान इस उम्र में गौरी स्प्रेट को डेट कर रहे हैं, गौरी स्प्रेट की उम्र 44 वर्ष है और वह एक 6 साल के बच्चे की माँ भी हैं। सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि तीसरी शादी की तैयारी कर रहे आमिर खान के इस प्रेम संबंध से उनका पूरा परिवार ख़ुश है।
आमिर (Aamir Khan) ने इससे पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी की थी। दोनों शादियों से उनके तीन बच्चे हैं। आमिर की की बेटी इरा की भी शादी हो चुकी है, जिसमें आमिर बेटी को विदा करते वक्त काफी भावुक नजर आए थे। अब आमिर के चाहने वाले उनकी तीसरी शादी की तारीख और नई भाभी के वेलकम का इंतजार कर रहे हैं।