Hartalika Teej 2025 : तीज पर ऐसे करें सोलह श्रृंगार…

भोपाल।हरतालिका तीज का व्रत हर सुहागिन महिला रखती है इस व्रत को रखने से पति की लम्बी आयु होती है यह व्रत खासतौर पर पतियों के लिए ही रखा जाता है साथ ही इस दिन महिलाएँ सोलह श्रृंगार करती है तो चलिए जानते हैं किसे कहते हैं सोलह श्रृंगार साथ ही, हरतालिका तीज पर रॉयल लुक के लिए कौन सा आउटफिट कैरी करें.
साड़ी या लहंगा
इस बार आप हरतालिका तीज पर रॉ़यल लुक के लिए आप साड़ी चुन सकते है। मार्केट में आपको बनारसी साड़ी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। साथ ही आप अपने आउटफिट के लिए ट्रडिशनल लाल कलर हरा , पीला रंग चुन सकते हैं यह सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है।
वहीं बात करें सोलह श्रृंगार की तो इस दिन महिलाएं पूरी तरह से नहा धोकर अच्छे से सजती संवरती हैं।
लाल साड़ी
सोलह सिंगार में सबसे पहले महिलाएं सुंदर लाल या हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं क्योंकि लाल रंग तो सुहाग का प्रतीक माना जाता है। और इस दिन लाल पहना शुभ माना जाता है
सिंदूर
सिंदूर सोलह सिंगार में से सबसे अहम होता है। हर सुहागिन महिला अपने पति की लम्बी आयु के लिए मांग में सिंदूर भरती हैं। इस हरतालिका तीज पर पारंपरिक लाल कल
बिंदी
बिंदी पारंपरिक सिंगार है बिना बिंदी के सिंगार अधूरा रहता है।
कजल
कजल के बिना आंखें सूनी -सूनी लगती है आंखों में कजल लगाना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि यह हमारी आंखों को तो सुंदर बनाता ही है साथ ही यह हमें नजर से भी बचाता है।
लिपस्टिक
अक्सर आपने देखा होगा की महिलाओं का फेवरिट मेकअप में से लिपस्टिक सबसे ज्यादा पसंदीदा श्रृंगार होता है. लिपस्टिक लगाते ही मेकअप में चार चांद लग जाते हैं।
मंगलसूत्र
मंगलसूत्र हर सुहागिन महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है शादी के बाद महिलाएं कभी भी पति के रहते हुए अपने मंगलसूत्र को नहीं उतारती हैं।
बालों में फूलों का गजरा
बालों में फूलों का गजरा लगाना एक पारंपरिक सिंगार माना जाता है यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
चूड़ी
चूड़ी भी सोलह श्रृंगार में से एक श्रृंगार है लाल और हरे रंग की चूड़ियां शुभ मानी जाती हैं।
मेंहदी
लाल मेंहदी को लगाते ही हाथ की रौनक बढ़ जाती है यह श्रृंगार के लिए बहुत जरूरी होता है ।
नथ
नथ अधिकतर सुहागन महिलाएं श्रृंगार करते समय पहनती हैं,यह पारंपरिक लुक देती है।
झुमके , मांगटीका
मांगटीका और झूमके सोलह श्रृंगार का हिस्सा है ।
पायल ,बिछुए
हर सुहागिन महिला के लिए मंगल सूत्र और सिंदूर जितना जरुरी होता है उतना ही जरुरी होता हैं पैरों मे्ं पायल और बिछुए पारंपरिकता का प्रतीक।
अंगूठियां
अंगूठियां हाथों की सुंदरता को बढ़ा देती है।
यह सब सोलह श्रृंगार लड़की को उसकी शादी होते वक्त उसके पति के द्वारा दिया जाता है।