नेशनल
Trending
झुंड से बिछड़े यूरेशियन गिद्ध ने नापा आसमान, सरहद पार कर पहुंचा पाकिस्तान
हलाली डैम से उड़ान भरने वाले एक यूरेशियन ग्रिफिन गिद्ध ने ऐसी ऐतिहासिक यात्रा की।

Pakistan: हलाली डैम से उड़ान भरने वाले एक यूरेशियन ग्रिफिन गिद्ध ने ऐसी ऐतिहासिक यात्रा की। 11 दिनों में इसने एक हजार से भी अधिक किलोमीटर की उड़ान भरकर सरहद पार पाकिस्तान में प्रवेश किया। सतना के नागौद गांव में 2-3 माह पहले ग्रिफॉन प्रजाति का यह मेहमान परिंदा घायल अवस्था में मिला था। यहां हर साल नवंबर-दिसंबर में यूरेशियाई गिद्ध हजारों किमी की उड़ान भरकर आते हैं। झुंड से बिछड़े घायल गिद्ध को पहले मुकुंदपुर चिडिय़ाघर, फिर भोपाल वन विहार के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया। करीब दो महीनों की देखभाल के बाद उसे छोडऩे का निर्णय पक्षी संरक्षण अधिकारियों ने लिया।