UP: आई लव मोहम्मद को लेकर बढ़ते विवाद के बीच CM योगी ने उपद्रवियों को दी कड़ी चेतावनी
उत्तरप्रदेश में आई लव मोहम्मद को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को बेहद कड़ी चेतावनी देते हुए कहा...
लखनऊ।“आई लव मोहम्मद” लिखे कपड़ों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, बरेली, मऊ और अन्य जिलों में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन और भड़काऊ नारों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने शुक्रवार रात कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीधा कहा कि एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा, दशहरा बुराई के अंत का प्रतीक है, और यही सही समय है कार्रवाई का। कोई भी दंगाई, माहौल बिगाड़ने वाला या नफरत फैलाने वाला बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उग्र प्रदर्शन और भड़काऊ नारेबाजी राज्य में तनाव फैलाने की एक साजिश है, जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करें, आयोजकों और साजिशकर्ताओं की पहचान कर उनकी संपत्तियों की भी जांच की जाए।
योगी आदित्यनाथ ने मेरठ और संभल में हुई एसिड अटैक, छेड़खानी और चेन लूट जैसी घटनाओं पर भी कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए थाने से लेकर पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) तक जवाबदेही तय की जाए।
उन्होंने गरबा और डांडिया कार्यक्रमों में संदिग्ध लोगों को आने से रोकने को कहा है।साथ ही, नवरात्र के दौरान शुरू हुए मिशन शक्ति 5.0 की प्रगति पर संतोष जताते हुए महिला अपराधों में तुरंत कार्रवाई और आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही।साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि दशहरे के बाद हर एडीजी जोन को अपने इलाके में हुई छेड़छाड़, चेन स्नैचिंग और एसिड अटैक की थाना-वार समीक्षा कर रिपोर्ट देना होगी।



