यहां स्थित था भगवान विष्णु की नाभि से निकला कमल
Vishnu temple of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास भगवान विष्णु का एक ऐसा रहस्यमय मंदिर है, यहां दिन में कई भगवान की प्रतिमा चमत्कार दिखाती है….साथ ही विष्णु जी की प्रतिमा यहां भोजन भी करती है और प्रतिमा के विश्राम करने के सबूत भी मिलते है …
ऐसी मान्यता है कि सृष्टि के आरम्भ में भगवान विष्णु के नाभि से निकला कमल यहीं पर स्थित था और ब्रह्मा जी ने यहीं से सृष्टि की रचना की थी। राजिम या राजीव लोचन मंदिर को छत्तीसगढ़ का प्रयाग मानते हैं… कहा जाता है कि वनवास काल में श्री राम ने इस स्थान पर अपने कुलदेवता महादेव जी की पूजा की थी…इस स्थान का प्राचीन नाम कमलक्षेत्र है।Vishnu Temple Of Chhattisgarh