September 16, 2024

Vishnu Temple Of Chhattisgarh : यहां भोजन करती है भगवान विष्णु की प्रतिमा

Vishnu Temple Of Chhattisgarh

यहां स्थित था भगवान विष्णु की नाभि से निकला कमल

Vishnu temple of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास भगवान विष्णु का एक ऐसा रहस्यमय मंदिर है, यहां दिन में कई भगवान की प्रतिमा चमत्कार दिखाती है….साथ ही विष्णु जी की प्रतिमा यहां भोजन भी करती है और प्रतिमा के विश्राम करने के सबूत भी मिलते है …

ऐसी मान्यता है कि सृष्टि के आरम्भ में भगवान विष्णु के नाभि से निकला कमल यहीं पर स्थित था और ब्रह्मा जी ने यहीं से सृष्टि की रचना की थी। राजिम या राजीव लोचन मंदिर को छत्तीसगढ़ का प्रयाग मानते हैं… कहा जाता है कि वनवास काल में श्री राम ने इस स्थान पर अपने कुलदेवता महादेव जी की पूजा की थी…इस स्थान का प्राचीन नाम कमलक्षेत्र है।Vishnu Temple Of Chhattisgarh

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich