October 31, 2024

Weather Forecast : MP में भयकंर बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

weather forecast

इन 12 जिलों में हो सकती तूफानी बारिश

Weather Forecast : बारिश का ​सिलसिला मध्यप्रदेश में लगातार जारी है। कभी धूप तो कभी बारिश और कहीं बादल का क्रम लगातार बना हुआ है। वहीं बारिश के बाद निकलने वाली धूप की वजह से उमस भी अच्छी खासी महसूस की जा रही है।

मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक देने के बाद बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में भयकंर बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बड़ा तालाब का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है।

Weather Forecast इन 12 जिलों में भारी बारिश के आशार

प्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन,पांदुर्णा, बुरहानपुर खंडवा, हरदा और बैतुल शामिल है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और तेज हवा भी चल सकती है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ नर्मदापुरम, रतलाम, झाबुआ उज्जैन, देवास, शाजापुर अगरमालवा मंदसौर, अशोकनगर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पत्रा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में गरज-चमक की चेतावनी दी है।

Weather Forecast पानी के तेज बहाव की वजह से अवागमन ठप्प

रविवार को उज्जैन की शिप्रा नदी का बिना बारिश के जलस्तर काफी बढ़ गया। जिस वजह से घाट के किनारे बने छोटे-छोटे मंदिर डूब गए हैं। पानी का बहाव इतना तेज था कि घाट के किनारे पार्किंग में खड़ी दो कारें भी पानी में बह गई। जिसकी वजह से वहां का आवागमन भी रोक दिया गया है।

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान
जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान