
तकनीकी की दुनिया में हर दिन नए अपडेट आ रहे हैं। जो कि इतने एडवांस और परफेक्ट हैं कि लगता है कुछ दिनों में ये इंसानों को ही रिप्लेस कर देंगे। हाल में एलेन मस्क के ग्रोक ने एक नया कारनामा किया है, जिसे आप अपने एक्स हैंड के ग्रोक बॉक्स में ही देख सकते हैं। अजीबो गरीब सवालों के जवाब के साथ ही एक नया अपडेट आया है जिसमें फोटो एडिट करने का आॅपशन दिया गया है। जिसमें फोटो सिलेक्ट करने के बाद एडिट इमेज में जाना है और आप जैसी चाहेंगे वैसी फोटो बनकर आ जाएगी। हालांकि इस फोटो में आपके फेस की रुपरेखा बदल सकती है।