मध्यप्रदेश

ज्योतिषियों ने कहा— राजनैतिक स्तर पर होगा भूचाल

ज्योतिष ज्ञान गोष्ठी ग्रुप की गोष्ठी हुई संपन्न


भोपाल। ज्योतिष ज्ञान गोष्ठी ग्रुप के तत्वाधान में आचार्य रजनीनंदा निखिल एवं डॉ. शैलजा श्रीवास्तव द्वारा आयोजित चतुर्थ गोष्ठी संपन्न हुई। आयोजन न्यू मार्केट के नीरव जेम्स एंड ज्वेलर्स के सम्राट जैन के सौजन्य से हुआ। गोष्ठी का मुख्य विषय 2025 में मार्च में मीन राशि में षड्ग्रही योग के कारण होने वाले धार्मिक राजनैतिक एवं प्राकृतिक परिवर्तन था। जिसमें भोपाल के अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखे। जिसमें मुख्य रूप से एचएन (हृदयानंदराव), आनंद वृंदानी, के आर उपाध्याय एवं अंजना गुप्ता ने अपने अनुभव से सभी को मार्गदर्शन दिय

आएगा परिवर्तन
इस गोष्ठी का सारांश कि ये है वर्ष मंगल, शनि से प्रभावित होगा इस समय मंगल की ऊर्जा घनीभूत होगी तो, प्रत्येक क्षेत्र में आक्रामक स्थिति निर्मित होगी। राजनैतिक और धार्मिक स्तर पर भी भूचाल जैसी स्थिति होगी। शनि अपने स्वभावानुसार दंडाधिकारी होंगे ही अतः अपनी ऊर्जा को पॉजिटिव या निगेटिव करना सबकी अपनी जिम्मेदारी होनी चाहिए।

हक फाउंडेशन के संयोजक अतीश कुमार, राजेंद्र श्रीवास्तव की कार्यक्रम में विशेष भूमिका रही। इस कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य पूनम श्रीवास्तव, पूजा नितेश दुबे भी उपस्थित थी, जिन्होंने अपने अंक की गणना से अपने सार्थक विचार रखे, मुख्य रूप से उपस्थित विद्वान, राजेंद्र शर्मा, विदिशा से डीडी बैरागी, भोपाल से दिनेश आचार्य, गंगा प्रसाद यज्ञाचार्य, प्रदीप जैन, मधुकर श्रीवास्तव वास्तुविद, बृजेश नायक, ज्योतिषाचार्य रेखा माथुर, ज्योतिष आचार्य सुषमा पांडेय, रेखा उपाध्याय, मानसी शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रजनीनंदा निखिल एवं डॉ. शैलजा श्रीवास्तव ने गोष्ठी को सार्थक रूप प्रदान किया। सह आयोजक सार्थक जैन ने कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे से संपादित किया।

Astrologers said - there will be an earthquake at the political level


			
		

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button