Bird Man : नागपुर का अनोखा शख्स, 22 सालों से सैकड़ों पक्षियों को खिलाते हैं दाना

नागपुर। Bird man (बर्डमैन)’ यानी सत्पुरुष वानखेड़े, जिन्हें पूरा नागपुर बर्डमैन के नाम से जानता है। इनको बर्ड मैन नाम देने के पीछे का कारण उनका पक्षियों से अद्भुत प्रेम है।पक्षी इन्हें देख कर डर कर भागते नहीं बल्कि उन्हें देखकर उनके पास कई घंटो -घंटो तक खेलते रहते है। वो हर रोज पक्षियों को खाना खिलाते है।और पक्षी भी उनके पीछे दौड़े चले आते है।
22 सालों से कर रहे है पक्षियों की सेवा
माना जाता है कि पशु पक्षियों की सेवा करना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम माना जाता है। कहा जाता है कि ईश्वर ने पशु- पक्षी की सेवा का भार मनुष्य को सौपा है।हर मनुष्य को हमारे आस -पास के के जीव-जन्तु ,पशु -पक्षी की सेवा करना चाहिए । सत्पुरुष वानखेड़े, भी पिछले 22 सालों से शहर के प्रतिष्ठित अंबाझरी गार्डन में हर दिन पक्षियों को खाना खिलाते आ रहे हैं।
हर सुबह ठीक 7:30 बजे, वानखेड़े अनाज और पानी के कंटेनरों से भरे बैग लेकर पार्क में पहुंचते हैं। अगले तीन घंटों तक, वह बगीचे के भीतर विभिन्न स्थानों पर अपना रास्ता बनाते हैं, ध्यान से सैकड़ों पक्षियों के लिए भोजन और पानी रखते हैं जो हर दिन उनके पास आते हैं।