बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या, जानें हत्या के पीछे की वजह
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आशिफ की हत्या कर दी गई, हत्या के पीछे पर्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था इसी बीच आशिफ की हत्या कर दी...

एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है. दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हुमा के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कल गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस हमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। यह मामला दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल इलाके का है। हत्या करने के पीछे की वजह पर्किंग बताई जा रही है।
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि हुमा कुरैशी का कर्जन आसिफ कुरैशी रात को 11 बजे के आस-पास अपने घर आए जहां उन्होंने देखा की उनके घर के सामने उनके पड़ोसियों ने स्कूटी खड़ी की है जब आसिफ ने स्कूटी हटाने को कहा तो झगड़ा होने लगा। झगड़ा होते होते इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने हुमा कुरैशी के भाई को तेज धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पुलिस ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।