वीडियो
VIDEO: SBI ने बदले ATM के नियम, अब हर ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ATM लेनदेन शुल्क और मुफ्त लेनदेन की सीमा में बदलाव किया है

भोपाल। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ATM लेनदेन शुल्क और मुफ्त लेनदेन की सीमा में बदलाव किया है। SBI का उद्देश्य इस संशोधन के जरिए शुल्क ढांचे को सरल बनाना और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है। इसके तहत अब SBI और अन्य बैंकों के ATM पर वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों प्रकार के ट्रांजैक्शन पर असर पड़ेगा
SBI की नई पॉलिसी के अनुसार, सभी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को SBI के ATM पर 5 और अन्य बैंकों के ATM पर 10 मुफ्त ट्रांजैक्शन प्रति माह मिलेंगे. हालांकि, कुछ बैलेंस श्रेणियों के लिए अन्य बैंकों के ATM पर फ्री लिमिट में कटौती की गई है।