मध्यप्रदेश
MP News: 7 साल के बच्चे ने खोला मां की हत्या का राज
पापा और दादी ने दिया था मां को छत से धक्का

ग्वालियर।5 साल पहले 2020 में ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड आर्मी मेन की पत्नी की छत से गिर कर मौत हो गई थी।जांच के दौरान पता चला की आर्मी मेन राकेश की पत्नी अनुराधा की मौत कोई कोइंसिडेंट नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी।जिसका खुलासा खुद अनुराधा के 7 साल के बेटे सूर्यांश ने किया है।
सूर्यांश ने कोर्ट में बताया कि मां को पापा और दादी ने छत पर ले जाकर छत से धक्का दे दिया।मां बचाओं-बचाओं चिल्ला रही थी उसके बाद भी उन्होंने मां नहीं छोड़ा।और छत से नीचे पटक दिया साथ ही सूर्यांश ने कहा कि पापा मां को बेल्ट से मारते थे।
बताया जा रहा है राकेश के ऊपर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगा हुआ था।जिसका उस पर कोई असर नहीं था। हलांकि बच्चे के बयान के बाद कोर्ट ने अनुराधा के पति और सास को उम्रकैद की सजा सुना कर अनुराधा को न्याय दिलाया।