मध्यप्रदेश
MP: बड़ा तालाब ओवरफ्लो, दोपहर बाद भीगी राजधानी

भोपाल। राजधानी का बड़ा तालाब ओवरफ्लो हो गया है, जिसके कारण भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया है। भारी बारिश के कारण तालाब का जलस्तर बढ़कर 1666.80 फीट तक पहुंच गया था, जिससे डैम के गेट खोलने पड़े।
वर्तमान में भदभदा डैम का एक गेट खुला हुआ है, जिससे अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, केरवा डैम के भी चार गेट और कलियासोत डैम का एक गेट खोला गया है। शहर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और बिजली गुल होने की समस्याएं भी सामने आई हैं।

दोपहर बाद हुई बारिश ने राजधानी को एक बार फिर भिगो दिया, घिरकर आए काले बादल इतने जमकर बरसे कि जो जहां था वहीं खड़ा रह गया। सुबह की धूप के बाद बारिश ने अपना असर फिर दिखा दिया। आगामी दिनों में भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।